Source: freepik
सर्दियों में स्किन की देखभाल के लिए अपनाएं ये टिप्स
Source: storyblocks
स्किन को रखें हाइड्रेटेड
सर्दियों के मौसम में स्किन को हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए रोजाना 8 गिलास पानी पिएं।
Source: storyblocks
क्लीजिंग, टोनिंग
इसके साथ ही क्लीजिंग, टोनिंग भी करें। ये स्किन की नमी को बरकरार रखने में मदद करता है। इसके लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल करें।
Source: storyblocks
सनस्क्रीन
सर्दियों में धूप सेकते वक्त सनस्क्रीन का जरूर इस्तेमाल करें नहीं तो सूरज से निकलने वाली यूवी रेज स्किन को खराब कर सकती है।
Source: freepik
मॉइश्चराइजर लगाएं
वहीं ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए मॉइश्चराइजर का जरूर इस्तेमाल करें।
Source: storyblocks
पैरों का रखें खास ध्यान
सर्दियों में पैर भी बहुत फटते हैं ऐसे में पैरों पर ग्लिसरीन या फिर क्रीम का इस्तेमाल करें।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें