रात में स्किन की देखभाल के लिए अपनाएं ये टिप्स

Image: storyblocks

रात को सोने से पहले चेहरे साफ करना ना भूलें। इससे चेहरे पर जमी गंदगी बाहर निकल जाती है। 

Image: storyblocks

चेहरा साफ करने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से चेहरे से ऑयल, बैक्टीरिया दूर होते हैं।

Image: freepik

फेशियल क्लिंजिंग ब्रश से भी चेहरे को साफ किया जा सकता है। यह स्किन को स्मूद बनाता है और साथ ही डेड स्किन को हटाता है।

— Crystal Lambert

वहीं मेकअप हटाने के लिए मेकअप रिमूवर पैड का इस्तेमाल करें।

Image: storyblocks

फेशियल क्लिंजर करने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धोएं।

Image: freepik

चेहरा धोने के बाद इसे टॉवेल से अच्छी तरह पोछें। 

Image: freepik

स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं और साथ ही लोशन भी लगाएं।

Image: freepik

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: storyblocks