सिल्की बालों के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Image: storyblocks

एलोवेरा जेलएलोवेरा बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। सिल्की बालों के लिए एलोवेरा जेल में थोड़ा सा पानी मिलाकर लगाएं।

Image: freepik

अंडा अंडा बालों को सिल्की बनाने में मदद करता है। इसके लिए एक अंडे में 1 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे बालों पर लगाएं।

Image: storyblocks

नारियल तेल नारियल तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इससे स्कैल्प की मसाज करने से बालों को सॉफ्ट बनाया जा सकता है।

Image: freepik

मेथीमेथी जितना सेहत के लिए फायदेमंद होता है उतना ही बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। मेथी दाने को पानी में भीगोने के बाद इसे ब्लेंड कर लें और बालों पर लगाएं।

Image: Instagram

दही और आंवला दही और आंवला पाउडर को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और इसे बालों पर अप्लाई करें। जल्द रिजल्ट दिखेगा।

Image: freepik

म्योनीज म्योनीज में भरपूर मात्रा में फैटी एसिड पाया जाता है जो बालों को सिल्की बनाने में मदद करता है।

Image: storyblocks

बालों को सिल्की बनाने के लिए आप नेचुरल हेयर पैक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Video: storyblocks

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: storyblocks