लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक के लिए अपनाएं ये टिप्स
Image: storyblocks
स्किन की तरह ही होंठों को एक्सफोलिए करना बहुत जरूरी होता है। इससे लिप्स पर जमा डेड स्किन हट जाते हैं।
Image: storyblocks
लिपस्टिक को लंबे समय तक चलाने के लिए होंठों पर लिप बाम लगाएं।
Image: freepik
फ्लॉलेस लिप्स के लिए आप लिप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image: storyblocks
अगर आप चाहती हैं कि लिपस्टिक लंबे समय तक चले तो लिप लाइनर अच्छा ऑप्शन है।
Video: storyblocks
लंबे समय लिपस्टिक चले इसके लिए इसका सही चयन करना बहुत जरूरी है। मैट और ग्लॉसी लिपस्टिक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
Image: storyblocks
लिपस्टिक लगाने से पहले पाउडर लगाएं। इससे ये लंबे समय तक टीकी रहेगी।
Image: storyblocks
होंठों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लाइट शेड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।
Image: storyblocks
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: storyblocks