Source: Freepik
Sep 22, 2022
Priya Sinha
Source: Freepik
हमेशा बालों को ठंडे पानी से ही धोएं क्योंकि ये बालों की नमी बनाए रखता है।
Source: Pexel
हर बार बाल धोने के बाद कंडीशनिंग जरूर से करें। ऐसा करने से आपके बाल सॉफ्ट रहेंगे और झड़ेंगे भी नहीं।
Source: Freepik
बालों को स्मूथ और हाइड्रेटेड बनाए रखने के लिए सप्ताह में एक बार हेयर मास्क जरूर से लगाएं।
Source: Pexel
बालों में शैम्पू करने से पहले अपने बालों को अच्छी तरह से कंघी कर के सुलझा लें। ऐसा करने से आपके बाल कम टूटेंगे।
Source: Pexel
बालों को कभी भी टाइट ना बांधे क्योंकि इससे बालों के जड़ कमजोर हो जाते हैं। घने बाल हैं तो हमेशा ढीली चोटी ही बनाएं।
Source: Pexel
अगर आप अपने बालों को ड्राय और फ्रिजी होने से बचाना चाहती हैं तो हीट स्टाइलिंग का इस्तेमाल कम से कम करें।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें