स्किन टाइट करने के लिए अपनाएं ये घरेलू टिप्स
Image: storyblocks
नारियल तेलस्किन को टाइट बनाने में नारियल तेल बहुत कारगर है। रात को सोने से पहले इससे मालिश करें।
Image: freepik
एलोवेरा जेल एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाकर मसाज करें और सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।
Image: freepik
नींबू नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है जो कोलेजन फॉर्मेशन को बढ़ावा देता है। इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें।
Image: storyblocks
खीरा खीरे के इस्तेमाल स्किन टोनर की तरह किया जा सकता है। इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें।
Image: freepik
कॉफी पाउडरकॉफी पाउडर स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसे शहद, दूध, चावल का आटा के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें और फेस पर अप्लाई करें।
Image: freepik
ऑलिव ऑयल स्किन टाइट करने के लिए आप ऑलिव ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे चेहरे पर मसाज करें।
Image: freepik
अंडा स्किन को टाइट बनाने के लिए अंडे का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अंडे के सफेद भाग को चेहरे पर लगाएं।
Image: storyblocks
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: storyblocks