Source:freepik
Jan 26, 2023 Rituraj
Source:freepik
एलोवेरा
हाथों की टैनिंग दूर करने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए रात को सोने से पहले एलोवेरा को हाथों पर लगाकर छोड़ दें।
Source:freepik
दही और हल्दी
Source:pexels
टमाटर
इसके लिए टमाटर को काटकर उसपर दही और नमक डालें। इसके बाद इसे हाथों पर लगाएं। जल्द हाथों की टैनिंग दूर होगी।
Source:pexels
नींबू
Source:pexels
कैसे करें इस्तेमाल
इसके लिए एक बड़े बर्तन में गुनगुना पानी लें और फिर इसमें नींबू का रस मिलाएं। इसके बाद इसमें हाथों को डुबोकर रखें।