पिगमेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Source: Pexel

Source: Pexel

नींबू

सोने से पहले रात में अपने चेहरे के पिगमेंटेशन वाली जगह पर नींबू को रगड़े और फिर सुबह उठकर पानी से धो लें।

Source: Pexel

शहद

1 चम्मच शहद और नींबू की कुछ बूंदें को अच्छे से मिला लें और पिगमेंटेशन वाली जगह पर लगाएं। करीब एक घंटे बाद इसे याद से धो लें।

Source: Pexel

हल्दी

1 चम्मच हल्दी और दूध को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और फिर उससे पिगमेंटेशन वाली जगह पर मसाज करें और कुछ देर बाद पानी से धो लें।

Source: Pexel

गुलाबजल

रूई में थोड़ा गुलाबजल लें और फिर रोज उसे पिगमेंटेशन वाली जगह पर लगाएं।

Source: Pexel

एलोवेरा

रोज अगर आप अपने होंठों पर एलोवेरा जेल लगाएंगे तो हर तरह के काले धब्बे खत्म हो जाएंगे।

Source: Pexel

नारियल तेल

कई बार होंठों के पास कालापन हो जाता है जिससे ड्रायनेस की भी समस्या हो जाती है। ऐसे में नारियल का तेल ज़रूर से लगाएं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें