Source:freepik

रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Nov 05, 2022

rituraj

Source:pexels

केला

रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए केले को मैश कर इसमें शहद मिलाएं और फिर इसे चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे के बाद इसे धो लें।

Source:pexels

बेसन, हल्दी

इसके लिए बेसन में हल्दी, शहद और क्रीम मिक्स कर एक पेस्ट तैयार करें और फिर इसे चेहरे पर अप्लाई करें। जल्द रिजल्ट दिखेगा।

Source:pexels

शहद

स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए शहद में थोड़ा सा सेंधा नमक मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं।

Source:freepik

एलोवेरा और खीरा

इसके लिए एलोवेरा में कद्दूकस किए हुए खीरे को मिलाएं और फिर फेस पर लगाएं। कुछ देर बाद स्किन को धो लें। इससे स्किन हाइड्रेट रहेगी।

Source:pexels

गुलाब जल, शहद

गुलाब जल में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन को डीप क्लिन करने में मदद मिलती है।

Source:freepik

हल्दी-दही

स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए हल्दी में दही और जैतून का तेल मिलाकर फेस पर अप्लाई करें।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

Learn more