Source:freepik

सर्दियों में फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Dec 07, 2022

rituraj

अगर आप फटी एड़ियों से परेशान हैं तो नारियल तेल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें एंटीमिक्रोबियल गुण पाए जाते हैं जो फटी एड़ियों को ठीक करने में मदद करता है।

Source:freepik

नारियल तेल 

फटी एड़ियों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप सरसों के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Source:pexels

सरसों का ते

फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए चावल के आटे में शहद मिलाएं और फिर इसे लगाएं। जल्द रिजल्ट दिखेगा।

Source:pexels

चावल का आटा और शहद

दूध और शहद को मिलाकर एड़ियों पर लगाने से फटी एड़ियां जल्दी ठीक होती है। 

Source:pexels

दूध और शहद

पके हुए केले को पहले मैश कर लें और फिर इसे एड़ियों पर लगाएं। सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।

Source:pexels

केला

फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए नींबू के रस में चीनी मिलाएं और फिर इसे एड़ियों पर रगड़ें। थोड़ी देर के बाद इसे पानी से धो लें। 

Source:pexels

नींबू और चीनी

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

बालों की ग्रोथ के लिए ऐसे करें गाजर का इस्तेमाल