काले,लंबे और घने बालों के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Source:freepik

कैस्टर ऑयल

कैस्टर ऑयल बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इससे बालों को पोषण मिलता है। 

Source:freepik

दही 

बालों को कोमल और मुलायम बनाने के लिए दही का इस्तेमाल करें। 

Source:freepik

एवोकाडो

एवोकाडो में मौजूद विटामिन और फैटी एसिड बालों की चमक बढ़ाने में मदद करते हैं और बालों को जड़ से मजबूत बनाते हैं। 

Source:freepik

अंडा

अंडा भी बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए 2 अंडे और 1/2 कप दही या शहद के साथ 2 बड़े चम्मच नारियल, जैतून या विटामिन ई तेल मिलाएं और बालों पर लगाएं। 

Source:freepik

नारियल तेल

बालों के लिए नारियल तेल रामबाण माना जाता है। इससे मालिश करने से बालों को काला,लंबा और घना बनाया जा सकता है।

Source:freepik

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें