Jun 04, 2023Vivek Yadav
Source:Freepik
Source:Pexels
गर्मियों में धूप का असर सीधा चेहरे और स्किन पर पड़ता है। ऐसे में सनबर्न की समस्या आम है। आइए जानते हैं इसके आसान घरेलू उपाय:
Source:Pexels
ओटमील: ओटमील में शहद और दूध मिलाकर सनबर्न वाले हिस्से पर लगाने से इससे राहत मिल सकती है।
Source:Pexels
बर्फ: किसी कपड़े में बर्फ को बांध कर सिंकाई करने से सनबर्न की समस्या से निजात मिल सकता है।
Source:Freepik
एलोवेरा: सनबर्न की समस्या में एलोवेरा काफी असरकारी माना गया है। इसे प्रभावित जगह पर लगाने से राहत मिल सकती है।
Source:Freepik
नारियल तेल: प्रभावित जगह को ठंडे पानी से धोने के बाद नारियल का तेल लगाने से भी आराम मिल सकता है।
Source:Pexels
बेसन, हल्दी और नींबू: धूप की वजह से फेस पर हुई टैनिंग को दूर करने के लिए बेसन, हल्दी और नींबू के पेस्ट को लगा सकते हैं।