Jun 04, 2023Vivek Yadav

Source:Freepik

गर्मियों में सनबर्न से बचने के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय

Source:Pexels

गर्मियों में धूप का असर सीधा चेहरे और स्किन पर पड़ता है। ऐसे में सनबर्न की समस्या आम है। आइए जानते हैं इसके आसान घरेलू उपाय:

Source:Pexels

ओटमील: ओटमील में शहद और दूध मिलाकर सनबर्न वाले हिस्से पर लगाने से इससे राहत मिल सकती है।

Source:Pexels

बर्फ: किसी कपड़े में बर्फ को बांध कर सिंकाई करने से सनबर्न की समस्या से निजात मिल सकता है।

Source:Freepik

एलोवेरा: सनबर्न की समस्या में एलोवेरा काफी असरकारी माना गया है। इसे प्रभावित जगह पर लगाने से राहत मिल सकती है।

Source:Freepik

नारियल तेल: प्रभावित जगह को ठंडे पानी से धोने के बाद नारियल का तेल लगाने से भी आराम मिल सकता है।

Source:Pexels

बेसन, हल्दी और नींबू: धूप की वजह से फेस पर हुई टैनिंग को दूर करने के लिए बेसन, हल्दी और नींबू के पेस्ट को लगा सकते हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें