फटी एड़ियों के लिए अपनाएं ये 5 होममेड पैक

Source: Pexel

Source: Pixabay

रूखी त्वचा

सर्दियों के मौसम में चेहरा ही नहीं बल्कि हाथ और पैरों की भी त्वचा फटने लगती हैं। नियमित क्रीम या फिर तेल का इस्तेमाल करने से त्वचा बेहतर रहती हैं।

Source: Pexel

फटी एड़ियों से परेशान

सर्दियों में महिलाएं सबसे ज्यादा फटी एड़ियों से परेशान रहती हैं। इसकी वजह से ना सिर्फ उन्हें चलने में परेशानी होती है बल्कि ये देखने में भी अच्छा नहीं लगता है।

Source: Pexel

स्किन केयर रुटीन

अगर आप भी फटी एड़ियों से परेशान हैं तो ये खास होममेड पैक को अपने स्किन केयर रुटीन में शामिल ज़रूर से करें –

Source: Pexel

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल से बने पैक पैरों पर लगाने से पहले स्क्रब जरूर से करें। ग्लिसरीन और नारियल के तेल को एलोवेरा जेल में अच्छी तरह से मिला कर एड़ियों में कुछ देर के लिए लगाएं।

Source: Pexel

शहद

टी ट्री ऑयल और नारियल तेल में शहद को मिक्स करें और पैरों पर अप्लाई करें।

Source: Pexel

जैतून का तेल

ओट्स और नारियल तेल में जैतून का मिलाएं और एड़ियों पर लगाएं।

Source: Pexel

नारियल का तेल

रोजाना आप नारियल के तेल को ओट्स, जैतून का तेल या फिर शहद के साथ मिलाकर आप लगा सकती हैं।

Source: Pexel

ओट्स और ऑलिव ऑयल

फटी एड़ियों के लिए ओट्स और ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर आप पैक तैयार कर सकती हैं। आप चाहें तो एड़ियों को इससे स्क्रब भी कर सकती हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें