यहां जानें ये 5 डेली ब्यूटी ट्रिक्स

Image - Pexel

खूबसूरत दिखना चाहते हैं तो आपको डेली अपनी त्वचा का ख्याल रखना चाहिए। डे टु डे ऐसे फॉलो करें ये ब्यूटी टिप्स –

Image - Pexel

क्लींज़िंग - धूल-मिट्टी, गंदगी और पसीना से त्वचा को बचाने के लिए रोजाना फेसवॉश का इस्तेमाल करें। इससे त्वचा स्वस्थ बनी रहेगी और खुलकर सांस भी लेगी।

Video - Pexel

मॉइश्‍चराइज़िंग - त्वचा को नर्म-मुलायम-कोमल बनाए रखने के लिए मॉइश्‍चराइज़र ज़रूर से लगाएं।

Video - Pexel

सनस्क्रीन – ये तो आप जानते ही होंगे कि सनस्क्रीन सूर्य से निकलने वाली हानिकारक यूवी किरणों से त्वचा की हिफाजत करता है, इसलिए सिर्फ गर्मी में ही नहीं बल्कि हर मौसम में सनस्क्रीन लगाकर ही बाहर निकलें।

Video - Pexel

लिप केयर – चेहरे से भी ज्यादा होंठों की त्वचा अधिक कोमल होती है, ऐसे में रोज़ाना होंठों का खास ख्याल अवश्य रखें।

Video - Pexel

फेस पैक - चेहरे की थकान दूर करने के लिए दिन में एक बार तो ज़रूर से चेहरे पर फेस पैक लगाना चाहिए। इससे चेहरे को वाकई में नेचुरल ग्लो मिलता है।

Video - Pexel

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Pexel