1

गुलाबी निखार के लिए अपनाएं ‘बबीता जी’ के ब्यूटी टिप्स

Dec 28, 2022

Priya Sinha

1

टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘बबीता जी’ उर्फ मुनमुन दत्ता रील के साथ-साथ रियल लाइफ में भी बेहद ग्लैमरस एंड स्टाइलिश हैं।

Source: mmoonstar/insta

1

मुनमुन ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि खूबसूरती से भी लोगों को दीवाना बना जाती है। यहां जानें उनकी निखरी और गुलाबी स्किन का राज़ –

Source: mmoonstar/insta

1

मुनमुन भरपूर नींद लेती हैं। वे रोजाना 6-8 घंटे सोती हैं ताकि उनका शरीर थका हुआ महसूस ना करें और समय से पहले वे बूढ़ी ना दिखें।

Source: mmoonstar/insta

1

मुनमुन उर्फ ‘बबीता जी’ खुद को अंदर से खुश और शांत रखने के लिए योग और मेडिटेशन करती हैं।

Source: mmoonstar/insta

1

मुनमुन अपने खान-पान का बहुत ध्यान रखती हैं। वे विटामिन-सी से भरपूर फल-सब्जियां अपनी डाइट में जरूर से शामिल करती हैं।

Source: mmoonstar/insta

1

मुनमुन खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीती हैं।

Source: mmoonstar/insta

1

मुनमुन की शाइनिंग बॉडी का राज है होममेड बॉडी स्क्रब जिसे वे खुद तैयार करती हैं। कॉफी, चीनी और नारियल तेल को मिलाकर वे एक खास बॉडी स्क्रब बनाती हैं और उसे ही लगाती हैं।

Source: mmoonstar/insta

1

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

मां बनीं आलिया ऐसे रखती हैं अपनी स्किन का ध्यान