बेजान त्वचा को ऐसे बनाए खिला खिला

Image: freepik

ग्लोइंग स्किन पाना हर किसी की चाहत होती है। स्किन की ग्लो बढ़ाने के लिए आप मसाज का इस्तेमाल करें।

Image: storyblocks

रूखी और बेजान त्वचा को खिला खिला बनाने में हेल्दी डायट बहुत अहम माना जाता है। ऐसे में अपने भोजन में फल, सब्जियों को जरूर शामिल करें।

Image: storyblocks

वहीं चेहरे को एक्फोलिएट करना ना भूलें। इससे स्किन खिली खिली रहेगी।

Image: freepik

त्वचा की नमी बरकरार रखने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। 

Image: freepik

स्किन की डलनेस से छुटकारा पाने के लिए ठंडे पानी से नहाएं। इससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है।

Image: storyblocks

वहीं रात को 8 घंटे की नींद जरूर लें। इससे शरीर डिटॉक्स होता है।

Image: storyblocks

स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। एक दिन में कम से कम 8 गिलास पानी जरूर पिएं।

Image: storyblocks

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: freepik