सर्दियों में स्किन के लिए फेस स्क्रब
Image: storyblocks
केला केला सेहत के साथ स्किन के लिए फायदेमंद होता है। इसे शहद के साथ मैश करके लगाएं।
Image: storyblocks
संतरे का छिलका संतरे के छिलके के पाउडर में गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद इसे धो लें।
Image: freepik
हल्दीहल्दी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। बेसन में थोड़ी सी हल्दी, गुलाब जल और दूध मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और इसे फेस पर लगाएं।
Image: storyblocks
ऑलिव ऑयलग्लोइंग स्किन पाने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे मसाज करें।
Image: freepik
चेहरे की गंदगी को दूर करने के लिए चावल के आटे का इस्तेमाल करें। ये नेचुरल सनस्क्रीन की तरह काम करता है।
Image: storyblocks
एलोवेरा एलोवेरा स्किन के लिए रामबाण होता है। इसे शहद और चंदन के साथ मिलाकर लगाएं।
Image: freepik
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: storyblocks