ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए फेस पैक
Image: freepik
हल्दी और बेसन ऑयली स्किन से छुटकारा पाने का ये सबसे अच्छा घरेलू उपाय है। इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं।
Image: storyblocks
पुदीना और शहद पुदीने को पीस लें और फिस इसमें शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं।
Image: storyblocks
मुल्तानी मिट्टी और नींबू ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाने में ये बहुत कारगर है। मुल्तानी मिट्टी में नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और इसे फेस पर अप्लाई करें।
Image: storyblocks
दालचीनी, शहद और नींबू दालचीनी पाउडर में शहद और नींबू मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर लगाएं।
Image: freepik
हल्दी और शहद हल्दी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसे शहद के साथ मिलाकर लगाने से ऑयली स्किन से छुटकारा पाया जा सकता है।
Video: storyblocks
विच हेज़ल और क्ले विच हेज़ल, क्ले और गुलाब जल को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और इसे फेस पर लगाएं। जल्द रिजल्ट दिखेगा।
Image: storyblocks
चारकोल और एलोवेराऑयली स्किन से निजात दिलाने में चारकोल और एलोवेरा भी बहुत कारगर फेस पैक है। इसे जरूर इस्तेमाल करें।
Image: freepik
लहसुन और शहदलहसुन को पीस लें और फिर इसमें शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें।
Image: storyblocks
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: freepik