चेहरा साफ करने के टिप्स

Image: storyblocks

पहले हाथ साफ करें चेहरे को साफ करने से पहले अपने होथों को अच्छे से धो लें। गंदे हाथ की वजह से आपके चेहरे पर गंदगी जमा हो सकती है, जो पिंपल जैसी समस्या का कारण बन सकता है।

Image: storyblocks

क्लींजिंग से मेकअप हटाएं क्लींजिंग से पहले चेहरे पर से मेकअप जरूर हटा लें। मेकअप हटाने के लिए आप मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Video: storyblocks

अब चेहरा साफ करें दिन में कम से कम दो बार अपने चेहरे को जरूर साफ करें। इससे चेहरे पर जमा गंदगी निकल जाएगी। 

Video: storyblocks

गर्म पानी से चेहरा ना धोएं चेहरे को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें। इससे त्वचा जल या छिल सकती है।

Image: storyblocks

मॉइस्चराइजर लगाएंचेहरे को अच्छे से साफ करने के बाद अब मॉइस्चराइजर लगाएं। वहीं स्किन को डीहाइड्रेशन से बचाने के लिए भी इसका यूज करें। 

Image: storyblocks

मालिश करें चेहरे पर जमी गंदगी को निकालने के लिए मालिश जरूर करें।  इससे चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन बना रहेगा।

Image: storyblocks

फेस मास्क लगाएं चेहरे को क्लीन वॉश करने के लिए फेस मास्क यूज करें। इससे चेहरे पर जमे डेड स्किन निकल जाएंगे।

Image: storyblocks

साफ तौलिए से चाहरा पोछें चेहरे को पोछने के लिए साफ तौलिए का इस्तेमाल करें। गंदे तौलिए की वजह से बैक्टीरिया चेहरे पर फैल सकते हैं जिससे पिंपल हो सकते हैं।

Image: storyblocks

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: storyblocks