इन 6 चीज़ों के बिना अधूरा है आंखों का श्रृंगार

Source: Freepik

Oct 29, 2022

Priya Sinha

Source: Pexel

काजल

डेली मेकअप किट में आप काजल को जरूर से शामिल करें। इन दिनों ब्लैक के अलावा ग्रीन और ब्लू काजल भी काफी ट्रेंड कर रहा है।

Source: Freepik

आईलाइनर

आंखों को एक अलग लुक देने के लिए आप आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। विंग्ड आईलाइनर आपकी आंखों को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।

Source: Freepik

मस्कारा

आंखों की हेवी लैश आपके लुक को खास बनाती है, ऐसे में आप मस्कारे का इस्तेमाल कर खुद को स्पेशल फिल करा सकते हैं।

Source: Freepik

आई शैडो

आई शैडो से आंखों का लुक और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाता है। अपनी आउटफिट से मैचिंग आप आई शैडो लगाकर खुद को किसी भी पार्टी का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना सकती हैं।

Source: Freepik

आई प्राइमर

आई मेकअप से पहले प्राइमर लगाना जरूरी होता है क्योंकि ये आंखों पर लगे रंगों को एक-दूसरे से मर्ज होने से बचाता है।

Source: Freepik

कंसीलर

आई मेकअप के लिए कंसीलर भी जरूरी है क्योंकि ये रंगों को अच्छी तरह से उभारने का काम बखूबी करता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

सुंदर आंखें पाने के घरेलू नुस्खे