पान के पत्ते से बढ़ाएं खूबसूरती
Source:pixabay
पिंपल
पिंपल की समस्या से छुटकारा दिलाने में पान का पत्ता बहुत असरदार है। इसके पत्तों का पेस्ट बनाकर लगाएं।
Source:freepik
तन की दुर्गंध
तन की दुर्गंध से छुटकारा दिलाने में भी ये काफी कारगर है। इसके लिए नहाने से पहले पानी में पान के पत्ते का रस मिलाएं।
Source:pixabay
क्लींजर
इसका इस्तेमाल क्लींजर की तरह भी किया जा सकता है। इसके लिए पान के पानी से चेहरे को धोएं।
Source:freepik
ग्लोइंग स्किन
स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए पान के पत्ते का पेस्टर तैयार कर लें और इसे चेहरे पर लगाएं।
Source:freepik
हेयरफॉल
अगर आप हेयरफॉल की समस्या से परेशान हैं तो पान का पत्ता आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए इसके पेस्ट को नारियल तेल में मिलाकर लगाएं।
Source:freepik
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें