स्किन को हाइड्रेटेड रखने का आसान तरीका
Image: freepik
पानी स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए पानी बहुत जरूरी है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं।
Image: storyblocks
मॉइश्चराइज़रस्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्किन को सॉफ्ट भी बनाता है।
Image: storyblocks
टोनर चेहरे को धोने के बाद स्किन टोनर का इस्तेमाल करना ना भूलें।
Image: freepik
फलों का करें सेवन वहीं फलों का सेवन करने से भी स्किन को हाइड्रेटेड रखा जा सकता है। ऐसे में अंगूर, अनार जैसे फलों का सेवन करें।
Image: freepik
टमाटरटमाटर से स्किन की मसाज करने से भी स्किन को हाइड्रेटेड रखा जा सकता है।
Image: freepik
एलोवेराएलोवेरा जेल स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। ये स्किन से जुड़ी समस्याओं को कम करने के साथ साथ हाइड्रेटेड भी रखता है।
Image: freepik
कच्चा दूधदूध स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। ये प्रोटीन और कैल्शियम का अच्छा श्रोत है।
Image: freepik
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: freepik