नेल पेंट हटाने के आसान टिप्स
Image: storyblocks
नेल पेंट हटाने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए टूथपेस्ट को नाखूनों पर रगड़ें।
Image: storyblocks
वहीं डिओडोरेंट के इस्तेमाल से भी नेल पेंट को हटाया जा सकता है। इसे नेल पेंट पर स्प्रे करें और कॉटन से साफ करें।
Image: storyblocks
सैनिटाइजर की मदद से भी आप नेल पेंट हटा सकती हैं। इसके लिए इसे रुई पर लगाकर नाखूनों पर रगड़े।
Image: freepik
ग्लिसरीन को कॉटन पर लगाएं और नेल पेंट रिमूव करें।
Image: freepik
नेल पेंट हटाने के लिए आप स्पंज या कॉटन पर थोड़ा सा थिनर डालें और इसे नाखूनों पर अप्लाई करें।
Video: storyblocks
विनेगर से भी नेल पेंट को हटाया जा सकता है। इसके लिए सिरके में नींबू का रस मिलाएं और इसमें नाखूनों को डुबोएं।
Video: storyblocks
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: storyblocks