ब्लैक हेड्स से छुटकारा पाने के आसान टिप्स
Source:freepik
फेशवॉश
चेहरे पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए फेसवॉश का इस्तेमाल करें।
Source:pexels
डबल क्लीनिंग
स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए डबल क्लीनिंग करें। इससे स्किन पोर्स ढ़ीले हो जाते हैं।
Source:pexels
एक्टिवेटेड चारकोल
ब्लैक हेड्स की समया को दूर करने में ये बहुत कारगर है। इसके लिए एक्टिवेटेड चारकोल कैप्सूल को पीसकर जेलेटिन और विटामिन ई कैप्सूल में मिलाकर लगाएं।
Source:pexels
अंडा
अंडे को चेहरे पर लगाने से भी ब्लैक हेड्स की समस्या दूर होती है।
Source:pexels
पील ऑफ मास्क
वहीं ब्लैक हेड्स से छुटकारा पाने के लिए आप पील ऑफ मास्क का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
Source:pexels
मेकअप रिमूव
रात को सोने से पहले चेहरे से मेकअप हटाना ना भूलें।
Source:pexels
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें