स्किन पर भूल कर भी ना करें इनका इस्तेमाल

Image: freepik

नींबू नींबू लगाकर कभी भी धूप में ना निकलें। नींबू में सोरालेन केमिकल होता है जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है।

Image: storyblocks

बेकिंग सोडा इसके इस्तेमाल से स्किन का पीएच लेवल खराब हो सकता है। इसका इस्तेमाल ना करें।

Image: freepik

ग्लूअक्सर लोग ब्लैकहेड्स रिमूव करने के लिए ग्लू का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ये स्किन को नुकसान पहुंचाता है।

Image: storyblocks

टूथपेस्ट कई लोग टूथपेस्ट को चेहरे पर लगाते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे चेहरे पर जलन और इंफेक्शन हो सकता है।

Image: storyblocks

चीनी चीनी का इस्तेमाल सीधे चेहरे पर करने से बचें। ऐसा करने से आपकी स्किन  छिल और ड्राई हो सकती हैं।

Image: freepik

गर्म पानी कभी भी गर्म पानी का इस्तेमाल सीधे चेहरे पर ना करें। इससे स्किन ड्राई हो सकती है।

Image: freepik

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: freepik