दमकती त्वचा के लिए करें ये खास 5 योग

Image - Pexel

योग ना सिर्फ हमारे शरीर को फिट और स्वस्थ रखने में मदद करता है बल्कि स्किन को भी निखारता है।

Video - Pexel

सर्वांगासन : इस आसन को करने से आपकी स्किन का टेक्सचर इंप्रूव हो सकता है। इससे आपको पिंपल्स, एक्ने और रिंकल्स से भी छुटकारा मिलने में मदद मिल सकती है।

Video - Pexel

हलासन : अगर आप हालसन को रोजाना ट्राय करती हैं तो इससे आपका पाचन तंत्र हमेशा अच्छे से काम करेगा जिससे आपको ग्लोइंग स्किन अवश्य प्राप्त होगी।

Video - Pexel

त्रिकोणासन : इस आसन के कारण आपके फेफड़े, छाती और हृदय ओपन अप होते हैं। इससे आपकी स्किन तक अधिक ऑक्सीजन पहुंचती है जिससे आपकी स्किन फ्रेश और रिजूविनेट महसूस करेगी।

Video - Pexel

अधोमुखश्वानासन : इस आसन को करने से आपकी सभी मसल्स से टेंशन रिलीज हो जाती है जिस कारण आपकी स्किन तक ब्लड फ्लो इंप्रूव होता है और आपकी स्किन और चेहरे तक भी खून पहुंच पाता है।

Image - Pexel

शीर्षासन : इस खास योग को करने से आपकी स्किन तक आवश्यक पोषण और ऑक्सीजन का फ्लो इंप्रूव होता है जिससे आपकी स्किन अच्छी होती है।

Video - Pexel

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Pexel