बालों को धोते समय भूल कर भी ना करें ये गलतियां

Image: storyblocks

रोजाना बाल धोने से हेयर डैमेज का सामना करना पड़ता है। इससे स्कैल्प का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है जिससे बाल ड्राई हो जाते हैं। 

Image: storyblocks

बालों को धोते समय ज्यादातर लोग दो बार शैम्पू करते हैं जो कि गलत है। ऐसा करने से बालों की चमक खत्म हो जाती है।

Image: freepik

बालों को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें। ऐसा करने से बाल कमजोर होकर झड़ने लगेंगे।

Image: storyblocks

शैंपू करने से पहले बालों को अच्छे से गीला करें। ऐसा करने से बालों में शैंपू अच्छी तरह अंदर तक पहुंचेगा।

Image: freepik

बालों को धोने के लिए हर बार नए शैंपू का इस्तेमाल ना करें। इससे बाल डैमेज हो सकते हैं।

Image: freepik

बालों में शैंपू करने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें। इससे बाल स्मूथ और सॉफ्ट रहेंगे।

Image: freepik

बाल को धोने के बाद इसे तौलिए से ज्यादा ना रगड़ें। इससे बाल कमजोर हो सकते हैं।

Image: freepik

वहीं गीले बालों में कंघी करने से बचें। इससे बालों के झड़ने जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

Image: storyblocks

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: storyblocks