ठंड में गर्म पानी से हेयर वॉश करने के नुकसान 

Dec 16, 2022

Priya Sinha

सावधान!

सर्दी में गर्म पानी से बाल धोना काफी आम बात है, लेकिन यही आदत आपके बालों का सत्यानाश कर सकती है, यहां जानें कैसे –

Source: Freepik

कमजोर और झुरझुरे बाल

अगर आप गर्म पानी के साथ बालों में शैंपू करते हैं, तो इससे आपके बाल कमजोर और झुरझुरे हो सकते हैं और इसी कारण बालों का बीच से टूटना और हेयर फॉल शुरू हो सकता है।

Source: Freepik

खुजली व डैंड्रफ

गर्म पानी से नहाने पर सिर की त्वचा रूखी हो सकती है, जिससे आपको खुजली व डैंड्रफ की समस्या हो सकती है।

Source: Unsplash

जलन व इंफ्लामेशन

गर्म पानी का तापमान काफी ज्यादा होता है जिससे बालों की जड़ों में जलन, इंफ्लामेशन, लालिमा आदि हो सकती है।

Source: Freepik

ड्राय हेयर

गर्म पानी से बाल धोने से आपकी हेयर ड्राय हो जाती है क्योंकि, गर्म पानी सिर की त्वचा से प्राकृतिक तेल हटा देता है और बाल व स्कैल्प ड्राय बनने लगती हैं।

Source: Pexel

कैसे पानी से धोएं बाल?

आपको जानकर हैरानी होगी कि सर्दियों में हेयर एक्सपर्ट ठंडे पानी से भी बाल धोने की सलाह नहीं देते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाल धोने के लिए आपको गुनगुने या नॉर्मल पानी का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

Source: Freepik

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

स्किन के लिए बेस्ट है संतरा, जानें कैसे?