बासी आटे से दूर हो सकती हैं कई स्किन प्रॉब्लम्स, ऐसे करें इस्तेमाल

कई बार रोटी बनाने के बाद जब आटा बच जाता है तो हम उसे उठाकर फ्रिज में रख देते हैं। आपने गौर किया होगा कि एक या दो दिन बाद ये आटा फ्रिज में रखने के बावजूद काला हो जाता है, जिसे हम बेकार समझकर फेंक देते हैं।

लेकिन क्या आप जानते है कि इस बासी आटे को फेंकने के बजाय आप अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। बता दें, आप अपनी स्किन पर गूंथे हुए आटे का इस्तेमाल करके कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

दरअसल, गेहूं के आटे में मौजूद पोषक तत्व सेहत के साथ-साथ हमारी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होते हैं। चलिए जानते हैं कि बासी आटे को आप स्किन प्रॉब्लम के लिए कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

चेहरे की पफीनेस

चेहरे की पफीनेस की समस्या को दूर करने के लिए आप फ्रिज में रखे ठंडे बासी आटे को एक पतले कपड़े में लपेट लें और इससे चेहरे की हल्की सिकाई करे। इससे चेहरे की पफीनेस खत्म होगी और निखार आएगा।

डेड स्किन सेल्स हटाए

बासी आटे से आप अपनी स्किन को एक्सफोलिएट कर सकते हैं। इसके लिए बासी आटे की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर अपने हाथों और पैरों पर रगड़ें। इससे डेड स्किन सेल्स आसानी से निकल जाएंगी।

ऑयली स्किन

अगर आप ऑयली स्किन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो बासी आटे की छोटी-छोटी लोई बनाकर उसे गीला कर लें। इससे अपने फेस की 4-5 मिनट तक मसाज करें और फिर चेहरे को पानी से धो लें।

ड्राई स्किन

अगर आप ड्राई स्किन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसमें भी बासी आटा आपकी मदद करेगा। इसके लिए इस आटे में आप दही और शहद मिला लें। इसकी छोटी-छोटी लोइयां बनाकर चेहरे पर रगड़ें और फिर पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन को नमी मिलेगी और ड्राईनेस खत्म होगी।

स्किन को बनाए चमकदार

बासी आटा आपकी स्किन को पोषण देने के साथ-साथ चमकदार बनाता है। इसमें मौजूद प्रोटीन स्किन को टाइट करने में मदद करते हैं।