बालों के लिए बहुत फायदेमंद है दही

Image: freepik

दही में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जो बालों को मजबूत बनाता है।

Image: storyblocks

हेयर डैमेज की समस्या को ठीक करने के लिए दही को स्कैल्प पर लगाएं। इसे आधं घंटे छोड़ दें और फिर धो लें।

Image: freepik

वहीं डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाने में दही बहुत कारगर है। इसके लिए दही में नींबू का रस मिलाएं और स्कैल्प पर अप्लाई करें।

Image: freepik

दही में प्रोबायोटिक बैक्टीरिया पाया जाता है जो बालों को घना और लंबा बनाने में मदद करता है।

Image: freepik

अगर आप गिरते बालों की समस्या से परेशान हैं तो दही आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

Image: freepik

अगर आप बालों में चमक लाना चाहते हैं तो इसके लिए दही में अंडा मिलाकर लगाएं।

Image: storyblocks

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: freepik