बालों के लिए फायदेमंद है दही
Image: freepik
दही में विटामिन बी7 होता है जो बालों की ग्रोथ में बहुत कारगर है।
Image: freepik
बालों में डैंड्रफ की समस्या एक आम बात हो गई है, लेकिन दही के इस्तेमाल से इसे दूर किया जा सकता है।
Image: freepik
सिर की खुजली को दूर करने में दही बहुत कारगर है। इसके लिए दही में नींबू मिलाकर एक लेप बनाएं और इसे बालों पर लगाएं।
Image: freepik
हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप दही का इस्तेमाल करें।
Image: freepik
ड्राई बालों से निजात दिलाने में दही बहुत कारगर है। दही से आप बालों की कंडीशनिंग भी कर सकती हैं।
Image: freepik
बालों में शाइन लाने के लिए आप दही का हेयर मास्क लगाएं। इसके लिए दही में अंडा मिलाकर एक पेस्ट बना लें और फिर इसे अप्लाई करें।
Image: storyblocks
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: freepik