ग्लोइंग फेस के लिए जीरा

Image: storyblocks

चेहरे से डेड स्किन को हटाने में जीरा बहुत कारगर है। 

Image: freepik

जीरे में एंटीऑक्सिडेंट पाया जाता है जो एजिंग की समस्या को दूर करने में असरदार है।

Image: freepik

पिंपल से छुटकारा दिलाने में जीरा बहुत कारगर है। यह स्किन को डिटॉक्सीफाई करता है।

Image: freepik

जीरे में विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।

Image: freepik

जीरे को रात में पानी में भिगोकर छोड़ दें और सुबह इसका पेस्ट तैयार कर लें और चेहरे पर लगाएं।

Image: freepik

इसे स्क्रब की तरह भी आप इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए ऑलिव ऑयल, शहद, जीरा और चीनी मिलाकर स्क्रब तैयार करें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं।

Image: freepik

वहीं चेहरे की खुजली को भी कम करने में जीरा फायदेमंद है।

Image: freepik

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: storyblocks