स्किन और बालों के लिए फायदेमंद है खीरा
Image: storyblocks
खीरा स्किन के लिए कई मायनों में फायदेमंद है। खीरे का जूस एस्ट्रिंजेंट और टोनर के रूप में काम करता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है।
Image: freepik
वहीं ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाने में भी खीरा बहुत कारगर है। इसके जूस को चेहरे पर अप्लाई करें।
Image: freepik
सन बर्न की समस्या को दूर करने के लिए खीरे का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद है।
Image: storyblocks
वहीं पिंपल को कम करने के लिए खीरे का इस्तेमाल जरूर करें।
Image: freepik
एंटी एजिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए खीरे के साथ अंडे का इस्तेमाल करें।
Image: freepik
डार्क सर्कल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
Image: freepik
बालों को शाइनी बनाने के लिए आप खीरे का इस्तेमाल कर सकती हैं। खीरे के रस में नींबू का रस मिलाकर बालों की मालिश करें।
Image: storyblocks
इसके अलावा खीरा, ऑलिव ऑयल और अंडे का मास्क बनाकर बालों में लगाने से डैमेज बालों में नई जान आती है।
Video: storyblocks
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: storyblocks