पाउडर फाउंडेशन लगाने का सही तरीका
Image: storyblocks
पाउडर फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे को फेश वॉश की मदद से अच्छे से धोएं।
Image: freepik
इसके बाद स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाएं और अच्छी तरह मॉइश्चराइज करें।
Image: freepik
इसके बाद पाउडर फाउंडेशन अप्लाई करें। इसे माथे से लगाना शुरू करें।
Video: storyblocks
अब पाउडर फाउंडेशन को फेस के बाकी हिस्सों पर फैलाएं। इसके लिए आप ब्लश ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image: storyblocks
ब्लश ब्रश की मदद से फाउंडेशन को हल्के हाथों से फैलाएं।
Image: storyblocks
फाउंडेशन को जॉ-लाइन और चिन पर लगाना न भूलें।
Image: storyblocks
फाउंडेशन की मदद से चेहरे के दाग धब्बे और झुर्रियों को छुपाया जा सकता है।
Image: freepik
वहीं अगर आपकी स्किन ड्राई है तो पाउडर फाउंडेशन का इस्तेमाल ना करें।
Image: storyblocks
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: storyblocks