बालों पर ऐसे लगाएं हेयर सीरम
Image: freepik
हेयर सीरम का इस्तेमाल धूले बालों पर करें। इसे लंबाई के हिसाब से ही लगाएं।
Image: freepik
बालों की जड़ों में सीरम का यूज ना करें। बाल की जड़ों में सीरम लगाने से स्कैल्प ऑयली हो सकते हैं।
Image: pexels
इस बात का खास ध्यान रखें की सूखे बालों पर सीरम ना लगाएं नहीं तो बाल चिपचिपे हो जाएंगे।
Image: storyblocks
बालों में सीरम अप्लाई करने के बाद कंघी करना ना भूलें।
Image: storyblocks
बालों पर हेयर सीरम अप्लाई करते वक्त इसे ज्यादा ना रगड़े नहीं तो आपके बाल डैमेज हो जाएंगे।
Video: storyblocks
बालों का स्टाइल बनाते वक्त हम इलेक्ट्रॉनिक मशीनों का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इससे बाल कमजोर होते हैं।
Video: storyblocks
हेल्दी बालों के लिए सीरम लगाएं लेकिन ज्यादा सीरम का इस्तेमाल करना बालों को नुकसान पहुंचा सकता है।
Image: storyblocks
बाल को सिल्की, सॉफ्ट और हेल्दी बनाने के लिए सीरम का इस्तेमाल करें।
Image: storyblocks
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: freepik