आईलाइनर लगाने का सही तरीका

Image: freepik

आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आईलाइनर बहुत अच्छा उपाय है। 

Image: freepik

ब्लैक आईलाइनर इन दिनों काफी ट्रेंड में है। ब्लैक कलर का आईलाइनर आंखों पर काफी जचता है।

Image: freepik

आंखों की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए कलर्ड आईलाइनर भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Image: freepik

अगर आप कलर्ड आईलाइनर लगाने का सोंच रही हैं तो हमेशा डार्क कलर का आईलाइनर चुनें।

Image: freepik

वहीं अगर आप पिंक या ब्लू आईलाइनर इस्तेमाल करने का सोच रही हैं तो इसे डार्क रंग के साथ मिक्स करके यूज करें।

Image: freepik

आईलाइनर लगाने के बाद आंखों पर मस्कारा लगाना ना भूलें। इससे आंखों की खूबसूरती बढ़ेगी।

Image: freepik

वहीं इसे खूबसूरत दिखाने के लिए आईलाइनर को पलकों के पास लगाएं।

Video: storyblocks

आईलाइनर के साथ साथ आप आईशैडो प्राइमर का भी इस्तेमाल करें। इससे ये खूबसूरत दिखेगा।

Image: freepik

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: freepik