स्किन केयर के लिए कोल्ड प्रेस्ड ऑयल
Image: pexels
एक्ने करे कम कोल्ड प्रेस्ड ऑयल में पाए जाने वाले एसिड एक्ने को कम करने में बहुत फायदेमंद है।
Image: freepik
झुर्रियां करे कम कोल्ड प्रेस्ड ऑयल में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट एजिंग की समस्या जैसे झुर्रियों को कम करते हैं।
Image: freepik
मॉइस्चराइज इसमें पाए जाने वाले विटामिन ई और ए स्किन को मॉइस्चराइज करते हैं।
Image: storyblocks
ग्लोइंग स्किन ये स्किन को ग्लोइंग बनाने में भी फायदेमंद है। इस ऑयल से मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है जिससे ग्लो आता है।
Image: storyblocks
गंदगी दूर करे कोल्ड प्रेस्ड ऑयल में बेसन मिलाकर एक पेस्ट बना लें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं। इससे गंदगी दूर होगी।
Image: storyblocks
ड्राई स्किन से छुटकारा कोल्ड प्रेस्ड ऑयल में ओट्स के साथ शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और इसे स्किन पर अप्लाई करें। इससे ड्राईनेस कम होगी।
Image: freepik
यूज करने से पहले टेस्ट करेंकोल्ड प्रेस्ड ऑयल को इस्तेमाल करने से पहले इसे टेस्ट जरूर करें। इससे आप नुकसान से बच सकेंगे।
Image: pexels
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: pexels