Source:freepik

ग्लोइंग और बेहतर स्किन के लिए कॉफी फेस पैक

Nov 30, 2022

rituraj

कॉफी एंटीऑक्सीडेंट और पॉलीफेनोल्स का बेहतरीन सोर्स माना जाता है। ये फेस पैक लगाने से फाइन लाइन्स और रिंकल्स की समस्या दूर होती है।

Source:freepik

फाइन लाइन्स करे दूर

कॉफी पाउडर नेचुरल स्क्रब की तरह काम करता है। यह चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है।

Source:freepik

ब्लड सर्कुलेशन

स्किन को सॉफ्ट और चमकदार बनाने के लिए कॉफी फेस पैक लगाएं।

Source:freepik

सॉफ्ट स्किन

कॉफी में कैफीन पाया जाता है जो आंखों की सूजन को कम करने में मदद करता है।

Source:Unsplash

आंखों की सूजन

काफी में लेनोलिक एसिड और टोकोफेरॉल पाया जाता है जो स्किन के घावों को भरने में मदद करता है।

Source:Unsplash

घावों को भरता है

इस फेस पैक को तैयार करने के लिए कॉफी को एक कटोरी में लें फिर इसमें शहद मिलाएं। इसके बाद इसे पूरे चेहरे पर अप्लाई करें। 

Source:Unsplash

बनाने की विधि 

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

स्किन से जुड़ी समस्याएं दूर करे ओट्स फेस पैक