स्किन टाइप के अनुसार चुनें फेस पैक

Source: Instagram

Source: Pexel

ड्राय स्किन

1 टेबलस्पून चंदन पाउडर में 1/4 टीस्पून कोकोनट ऑयल और 1 टीस्पून रोज़ वॉटर मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

Source: Instagram

ऑयली स्किन

बेसन और दही मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे पर लगाकर सूखने दें। हल्के हाथों से रब करते हुए रिमूव कर लें।

Source: Pexel

कॉम्बीनेशन स्किन

शहद, दही और रोज़ वॉटर को मिक्स करके पैक लगाएं और सूखने पर धो दें।

Source: Pexel

सेंसिटिव स्किन

आधा केला मैश किया हुआ, एक अंडे की सफेदी और 1 टेबलस्पून दही को मिलाकर लगाएं, 10 मिनट बाद धो दें।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें