स्किन के लिए फायदेमंद है चॉकलेट और शहद फेस पैक
Image: freepik
स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप चॉकलेट और शहद फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे चेहरे पर लगाएं।
Image: freepik
वहीं ये स्किन को सूरज की किरणों से भी बचाता है।
Image: storyblocks
इसका फेस पैक तैयार करने के लिए डॉर्क चॉकलेट, शहद और नींबू का रस लें।
Image: freepik
इसके बाद डॉर्क चॉकलेट को पिघला लें। अब इसमें शहद और नींबू का रस मिलाएं। इसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं।
Image: freepik
इस फेस मास्क को चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर छोड़े।
Image: freepik
सूखने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
Image: freepik
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: freepik