स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है कैरेट सीड ऑयल

Image: storyblocks

कैरेट सीड ऑयल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से स्किन में नई जान डाली जा सकती है।

Image: freepik

कैरेट सीड ऑयल ब्लड को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करता है। 

Image: freepik

कैरेट सीड ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज पाए जाते हैं जो एंटी एजिंग की समस्या को दूर करता है।

Image: freepik

वहीं ये स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया से भी लड़ता है।

Image: freepik

वहीं इसके इस्तेमाल से डेडस्किन सेल्स को भी बाहर निकाला जा सकता है।

Image: freepik

स्किन पर ग्लो लाने के लिए कैरेट सीड ऑयल को मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

Image: freepik

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: storyblocks