करी पत्ता से बालों में लाएं नई जान
Image: freepik
सफेद बालों से छुटकारा दिलाने में करी पत्ता बहुत कारगर है। इसे नारियल तेल के साथ मिलाकर लगाएं।
Image: freepik
वहीं डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में करी पत्ता बहुत कारगर है। इसमें एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं जो डैंड्रफ को दूर करते हैं।
Image: freepik
अगर आप बालों के पतला होने से परेशान हैं तो करी पत्ते का इस्तेमाल करें। करी पत्ते के पाउडर को नारियल तेल के साथ उबालकर लगाएं।
Image: freepik
करी पत्ता बालों को पोषण देने के साथ साथ अंदर से मजबूत बनाता है।
Image: storyblocks
करी पत्ता में आयरन और प्रोटीन पाया जाता है जो बालों को लंबा बनाने में बहुत कारगर है।
Image: freepik
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: freepik