आई शेप के अनुसार आईलाइनर लगाने का बेस्ट तरीका
Image - Pexel
ये बहुत कम लोग जानते हैं कि आंखों की शेप के अनुसार आईलाइनर लगाने से ना सिर्फ आंखें खूबसूरत दिखती हैं बल्कि चेहरे की सुंदरता भी बढ़ जाती है।
Image - Pexel
पलकों के ऊपर सही तरीके से लगाया गया आईलाइनर फेशियल फीचर की ब्यूटी को काफी हद तक उभार देता है। आइए जानते हैं आई शेप के अनुसार आईलाइनर लगाने का बेस्ट तरीका।
Image - Pexel
विंग्ड आईलाइनर बादाम शेप की आंखों पर ही ज्यादा अच्छा लगता है। अपनी आंखों के इनर कॉर्नर से लाइन खींचना शुरू करें और धीरे-धीरे लाइन को मोटा करें। आईलाइनर आपकी आंखों के आउटर कॉर्नर के बीच में मोटा होना चाहिए। आंखों के कोने पर विंग को हल्का सा फैला दें।
Image - Pexel
आंखों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए कैट आई बनाने की कोशिश करें। आईलाइनर को मोटा ही रखें। इससे आपकी आंखें बड़ी दिखेंगी। आईलाइनर लगाते समय बीच में इसे मोटा और कॉर्नर पर पतला रखें।
Image - Pexel
अपटर्न आई आमतौर पर बादाम शेप की आंखों की तरह होती है। इसलिए आईलाइनर लगाते समय आंखों के आउटर कॉर्नर पर अधिक ध्यान दें।
Video - Pexel
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image - Pexel