सर्दियों में सरसों के तेल की मालिश के फायदे

Image - Pexel

आपने अक्सर सरसों के तेल की मालिश के फायदों के बारे में सुना है लेकिन आज हम बताएंगे कि सरसों का तेल ही क्यों बेहतर होता है -

Video - Pexel

त्वचा के लिए बेस्ट माना जाता है सरसों के तेल की मालिश। इस तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण मजूद होते हैं।

Image - Pexel

सरसों तेल की मालिश स्किन बैरियर की तरह काम करती है। बता दें कि मज़बूत एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों की वजह से सरसों का तेल मुक्त कणों, धूल और मलबे जैसे एजेंटों द्वारा क्षति के खिलाफ त्वचा पर एक सुरक्षा कवच बनाता है।

Video - Pexel

सरसों के तेल में विटामिन-ई और ओमेगा फैटी एसिड्स की भरपूर मात्रा होती है, जो इसे एक अच्छा मॉइश्चराइज़िंग एजेंट बनाता है।

Video - Pexel

खासतौर पर सर्दियों के मौसम में सरसों का तेल की मालिश बेहद फायदेमंद साबित होता है, जब त्वचा रूखी, फ्लेकी हो जाती है और उसे खास ख़्याल की ज़रूरत होती है।

Video - Pexel

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Pexel