स्किन और बालों के लिए फायदेमंद है चुकंदर

Image: storyblocks

चुकंदर की स्लाइश को गालों पर लगाने से इसे गुलाबी बनाया जा सकता है।

Image: freepik

इसके साथ ही इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे के एक्सेस ऑयल को भी कंट्रोल किया जा सकता है।

Image: freepik

चुकंदर को चीनी के साथ मिलाकर होंठों पर लगाने से होंठ गुलाबी होते हैं।

Image: storyblocks

चुकंदर के इस्तेमाल से स्किन को मुलायम भी बनाया जा सकता है। चुकंदर को पीसकर इसमें दही, बादाम का तेल मिलाएं और इसे स्किन पर लगाएं।

Image: freepik

पिंपल की समस्या से छुटकारा दिलाने में भी चुकंदर बहुत कारगर है। 

Image: freepik

वहीं इसके इस्तेमाल से झुर्रियों की समस्या को दूर किया जा सकता है। चुकंदर के रस में शहद और दूध मिलाकर स्किन पर लगाएं।

Image: freepik

ये बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसमें एंजाइमेटिक गुण होते हैं जो डैंड्रफ की समस्या को कम करने में मदद करते हैं।

Image: freepik

हेयर फॉल की समस्या को कम करने के लिए भी चुकंदर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे हेयर मास्क के रूप में यूज करें।

Image: freepik

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: storyblocks