Source: Unsplash

शीशे जैसी चमकती स्किन के लिए ब्यूटी टिप्स 

Source: Pexel

ड्राय स्किन

गर्मी में अक्सर स्किन काफी ज्यादा और जल्दी मुरझा जाती है। कुछ ऐसे ब्यूटी रूटीन हैं जिन्हें फॉलो कर के आप भी पा सकती हैं शीशे जैसी चमकदार त्‍वचा।

Source: Pexel

ब्यूटी रूटीन

कुछ ऐसे ब्यूटी रूटीन हैं जिन्हें फॉलो कर के आप भी पा सकती हैं शीशे जैसी चमकदार त्‍वचा।

Source: Pexel

स्क्रब

शीशे जैसी चमकदार त्वचा के लिए सबसे पहले आपको अपनी त्वचा को अच्छी तरह से स्क्रब करना होगा।

Source: Unsplash

फेशियल स्टीम

स्क्रब करने के बाद फेशियल स्टीम जरूर लें। आप घर में अपनी स्किन टाइप के अनुसार फेशियल स्टीम ले सकती हैं।

Source: Unsplash

ब्लैकहेड्स एवं व्‍हाइटहेड्स

स्किन को स्क्रब करने और फेशियल स्टीम लेने के बाद सबसे महत्वपूर्ण काम होता है ब्लैकहेड्स और व्‍हाइटहेड्स  को रिमूव करना।

Source: Pexel

फेस पैक

चेहरे की सफाई अच्छे से हो जाने के बाद फेस पैक लगाना ना भूलें क्योंकि ये आपकी स्किन को अंदर से स्वस्थ बनाता है जिससे चेहरा शीशे की तरह ग्लो करता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें