आईब्रोज़ थेडिंग के दर्द से बचने के लिए करें ये खास उपाय

Image - Pexel

थ्रेडिंग करवाना फैशन और जरूरत दोनों में ही शामिल है। थ्रेडिंग के दौरान होने वाले दर्द से बचने के ये हैं खास उपाय –

Video - Pexel

थ्रेडिंग करवाते समय होने वाले दर्द से बचने के लिए पहला बेस्ट ऑप्शन है बर्फ। आईब्रोज़ करवाने से पहले उस जगह पर बर्फ के टुकड़े को धीरे-धीरे रगड़ें और इसके बाद ही थ्रेडिंग करवाएं।

Video - Pexel

आईब्रोज़ या अपर लिप्स थ्रेड करवाने से पहले आप उस जगह की स्किन को कुछ देर के लिए हल्के हाथों से तेजी के साथ रब करें। ऐसा करने से थ्रेडिंग के समय दर्द का अहसास नहीं होता है।

Image - Pexel

कम ग्रोथ पर थ्रेडिंग करवा लेने से भी आप दर्द से बच सकते हैं।

Video - Pexel

जब भी थ्रेडिंग करवाएं तो पाउडर को थ्रेडिंग करवाने वाले हिस्से में लगाकर अच्छी तरह से रब करें जिससे स्किन पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल और नमी दूर हो सके।

Video - Pexel