मलाइका अरोड़ा की ग्लोइंग स्किन का ब्यूटी सीक्रेट

Jul 25, 2023Priya Sinha

बोल्ड लुक्स की मलिका मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने ग्लैम और फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।

Source: malaikaaroraofficial/insta

49 की उम्र में भी मलाइका ब्यूटी गोल्स देती नजर आती हैं। चलिए आपको बताते हैं उनकी खूबसूरती का राज –

Source: malaikaaroraofficial/insta

मलाइका अपनी स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए रोजाना 8 से 10 गिलास पानी पीती हैं।

Source: malaikaaroraofficial/insta

अपनी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए मलाइका ताजा एलोवेरा की पत्तियों का जेल लगाती हैं।

Source: malaikaaroraofficial/insta

बॉडी की टॉक्सिन बाहर निकालने के लिए मलाइका हर सुबह गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीती हैं।

Source: malaikaaroraofficial/insta

एक्ने और दाग-धब्बों से स्किन को बचाने के लिए मलाइका दालचीनी से बना मास्क चेहरे पर लगाती हैं।

Source: malaikaaroraofficial/insta

मलाइका को मेकअप-फ्री रहना ज्यादा पसंद है क्योंकि उनके लिए स्किन ब्रीदिंग बहुत जरूरी है।

Source: malaikaaroraofficial/insta

मलाइका की ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट योग भी है। वे रोजाना योग करती हैं।

Source: malaikaaroraofficial/insta