Jul 25, 2023Priya Sinha
बोल्ड लुक्स की मलिका मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने ग्लैम और फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।
Source: malaikaaroraofficial/insta
49 की उम्र में भी मलाइका ब्यूटी गोल्स देती नजर आती हैं। चलिए आपको बताते हैं उनकी खूबसूरती का राज –
Source: malaikaaroraofficial/insta
मलाइका अपनी स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए रोजाना 8 से 10 गिलास पानी पीती हैं।
Source: malaikaaroraofficial/insta
अपनी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए मलाइका ताजा एलोवेरा की पत्तियों का जेल लगाती हैं।
Source: malaikaaroraofficial/insta
बॉडी की टॉक्सिन बाहर निकालने के लिए मलाइका हर सुबह गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीती हैं।
Source: malaikaaroraofficial/insta
एक्ने और दाग-धब्बों से स्किन को बचाने के लिए मलाइका दालचीनी से बना मास्क चेहरे पर लगाती हैं।
Source: malaikaaroraofficial/insta
मलाइका को मेकअप-फ्री रहना ज्यादा पसंद है क्योंकि उनके लिए स्किन ब्रीदिंग बहुत जरूरी है।
Source: malaikaaroraofficial/insta
मलाइका की ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट योग भी है। वे रोजाना योग करती हैं।
Source: malaikaaroraofficial/insta