पालक के ब्यूटी बेनिफिट्स
Source: freepik
Source: freepik
पिंपल करे दूर
पिंपल की समस्या को दूर करने में पालक बहुत कारगर है। पालक का पेस्ट तैयार कर इसे पिंपल वाली जगह पर लगाएं।
झुर्रियां
रिंकल्स की समस्या को दूर करने के लिए पालक के पेस्ट को फेस पर अप्लाई करें। जल्द रिजल्ट दिखेगा।
Source: freepik
डलनेस
चेहरे की डलनेस को दूर करने के लिए पालक पेस्ट में शहद मिलाकर लगाएं। स्किन ग्लो करेगी।
Source: freepik
सूजन को करे कम
सूजन की समस्या को कम करने के लिए पालक के पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 30 मिनट के लिए इसे छोड़ दें और फिर धो लें।
Source: freepik
हेयर फॉल
वहीं अगर आप हेयर फॉल की समस्या से परेशान हैं तो पालक आपके लिए रामबाण साबित होगा। इसे दही के साथ मिलाकर लगाएं।
Source: freepik
हेल्दी और शाइनी बाल
वहीं बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने के लिए पालक के पेस्ट को दही और शहद के साथ मिलाकर लगाएं।
Source: freepik
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें
लंबे और काले बालों के लिए आंवला