आलू के रस के ब्यूटी बेनिफिट्स
Source:freepik
दाग धब्बे
चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने में आलू का रस बहुत कारगर है।
Source:freepik
स्किन की रंगत
आलू के रस की मदद से स्किन की रंगत को भी सुधारा जा सकता है। इसे सीधे स्किन पर अप्लाई करें।
Source:freepik
डार्क सर्कल
अगर आप डार्क सर्कल की समस्या से परेशान हैं तो आलू का रस आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है। इसे आंखों के पास लगाएं।
Source:freepik
एंटी एजिंग
आलू के रस का इस्तेमाल कर आप झुर्रियों और फाइन लाइन्स को भी दूर कर सकते हैं।
Source:freepik
सनटैन
तेज धूप में बाहर निकलने की वजह स्किन सनटैनिंग का शिकार हो जाती है। ऐसे में इसे दूर करने के लिए आलू के रस का इस्तेमाल करें।
Source:storyblocks
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें